‘मानव तीर्थ’ में गुरुपूर्णिमा, २७ जुलाई २०१८ में प्रथम तीन वर्षीय अध्ययन-अभ्यास सत्र प्रारंभ हुआ।
आप लोगों को यह सूचित करते हुए हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष तृतीय अध्ययन-अभ्यास सत्र कार्तिक पूर्णिमा, २९ नवंबर पर प्रारम्भ होगा*।
३ वर्ष# , पूर्णकालीन तथा निवासी: ग्राम किरितपुर, सिमगा-बेमेतरा महामार्ग निकट, बेमेतरा जिल्ला, छ.ग. | जिसमे से*:
- प्रथम वर्ष – दर्शन परिचय एवं शास्त्राध्ययन प्रधान रहेगा
- द्वितीय वर्ष – शास्त्राध्ययन में स्थिरता के साथ श्रमाभ्यास
- तृतीय वर्ष – श्रमाभ्यास सहित शोध प्रधान रहेगा
*सभी वर्षों में व्यवहाराभ्यास एवं व्यवस्था में भागीदारी अभ्यास करने का तथा उसे मूल्यांकन करने का अवसर समाया है |
# यदी कोई विद्यार्थी मात्र एक वर्ष के लिए आना चाहते हैं, इसे चर्चा कर तय किया जा सकता है |